Feng Shui Fire Monkey
आज के वीडियो में हम जानने वाले हैं, फेंगशुई के एक ऐसे गैजेट के बारे में, जिसे घर में, स्थापित करने से घर में, सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है।
वैसे तो फेंगशुई मैं, काफी प्रोडक्ट होते हैं, जो आपकी घर की सकारात्मक ऊर्जा बनाने के लिए मदद करती है।
जैसे कि ‘लाफिंग बुद्धा, विंड चाइम, तीन पैरों वाला मेंढक, कछुआ’ जैसी चीजें फेंगशुई में, काफी यूज़ की जाती है।
लेकिन आज हम फेंगशुई के एक ऐसे ही गैजेट के बारे में बताने वाले हैं, जो चाइना में, काफी लोकप्रिय गैजेट है।
हम बात करने वाले हैं ‘फेंगशुई के फायरमंकी के बारे में’।
‘सकारात्मकता और कल्पनाशीलता को बढ़ाने के लिए’ फेंगशुई में फायरमंकी का यूज किया जाता है।
तो आइए जानते हैं, कि फायरमंकी को घर में किस तरह से रखना चाहिए।
Feng Shui Fire Monkey
लेकिन इससे पहले अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं, तो आज ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके बेल नोटिफिकेशन को भी ऑन कर दीजिए, जिससे आने वाली हमारी वीडियो की नोटिफिकेशन आपसे मिस ना हो जाए।
हम इस चैनल पर ‘डेली वास्तुशास्त्र और फेंगशुई रिलेटेड’ वीडियोस डालते हैं, इसलिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
अब बात करते हैं, ‘फेंगशुई फायरमंकी का इस्तेमाल’ किस तरह से करना चाहिए।
वैसे तो ‘फेंगशुई फायरमंकी’ बाजार में, कई रूपों में, आपको देखने मिलता है, जैसे कि, ‘चैन, लॉकेट, ब्रेसलेट’ इन सब चीजों में, फेंगशुई का यह गैजेट आपको बड़े ही आसानी से मिल जाता है, अगर आप इस गैजेट को ऑनलाइन से खरीदना चाहते हैं, तो लिंक डिस्क्रिप्शन में दी गई है।
Feng Shui Fire Monkey
अगर आप इस ‘फेंगशुई गैजेट का इस्तेमाल ज्वेलरी में’ करना चाहते हैं, तो ‘पीले कलर का फायरमंकी का यूज करना’ काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
इस फायरमंकी को आप अपने घर में, भी रख सकते हैं, घर में स्थापित करने के बाद, इसे अपनी जगह से हिलाना नहीं चाहिए।
अगर किसी वश आपको फायरमंकी बाजार में नहीं मिल रहा है, तो इसके बजाय आप ‘फायरमंकी का चित्र’ भी घर में लगा सकते हैं।
साथ ही आप इसे ‘स्मार्टफोन के बैक कवर पर भी इस्तेमाल’ कर सकते हैं।
फायरमंकी को घर में रखने से घर में होने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है, इसलिए इस गैजेट का यूज़ आजकल ज्यादा किया जा रहा है।
अगर आप इस गैजेट को ऑनलाइन से खरीदना चाहते हैं, तो लिंक डिस्क्रिप्शन में दी गई है, यहां पर आपको सस्ते से सस्ता फेंगशुई प्रोडक्ट बड़े ही आसानी से मिल जाता है।
फेंगशुई और वास्तु शास्त्र संबंधित और भी अधिक वीडियो देखने के लिए, आज हि हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।